युवक के लापता होने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
रायबरेली: गुरूबक्सगंज थाना अंतर्गत बाजपेई पुर मजरे किलोली निवासी प्रदीप उर्फ गुड्डू बाजपेई जोकि 18 मई को घर से टायर लेने के लिए रायबरेली के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं आए हैं जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरबक्श गंज थाना मैं दर्ज करा दी गई है लेकिन अभी तक गुड्डू बाजपेई का कुछ अता पता नहीं चला है पुलिस भी कोशिश कर रही है साथ में परिवार के लोग भी कोशिशों में जुड़े हैं लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है नाही ऐसी किसी प्रकार की कोई घटना हुई है जिससे कि उनके गुमशुदगी की कोई जानकारी मिल सके सीओ लालगंज महिपाल पाठक का कहना है की व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला है पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है सर्विलांस की मदद ली जा रही है और जल्द ही मामले की तह तक जाकर पता लगा लिया जाएगा।
ऐसा ही एक मामला अभी हाल में रायबरेली शहर अंतर्गत नए पुरवा का आया था जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड मैं तैनात गिरीश बाजपेई के बेटे की गुमशुदगी की बात सामने आई थी जिसमें पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए बच्चे को लखनऊ से बरामद किया एवं 48 घंटे के अंदर घर वालों को भी सौंप दिया यस पी श्लोक कुमार की तत्परता से बच्चे को बरामद किया गया जिसकी प्रशंसा घरवालों के साथ अन्य लोगों ने भी की थी अब देखना है की गुड्डू बाजपेई का पता लगने में पुलिस को कितना समय लगता है लेकिन पुलिस कोशिश कर रही है तो कुछ ना कुछ परिणाम जरूर सामने आएगा थानाध्यक्ष गुरूबक्सगंज ने अपने नंबर के साथ अन्य नंबर सोशल मीडिया पर डाले हैं और लोगों से आग्रह किया है कि अगर इस तरह का कोई व्यक्ति मिलता है तो कृपया इन नंबरों पर सूचित अवश्य करें नंबर है 9454401514, 94544 04131, 9005651841, 7007281947, 9455502339, 8318595579