वनदरोगा की मिलीभगत से सरकारी पेड़ों पर प्राइवेट ठेकेदारों का चला आरा वन विभाग बना अंजान

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : वनदरोगा की मिलीभगत से सरकारी पेड़ों पर प्राइवेट ठेकेदारों का चला आरा वन विभाग बना अंजान ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी।मामला जहां कोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में रारी नदी के किनारे लगे ।

सरकारी तीन नीम के पेड़ों पर वन दरोगा की मिलीभगत से ठेकेदार पेड़ काट कर उठा ले गया और वही बगल स्थित सहजराम के खेत में ही आधा दर्जन से अधिक नीम के पेड़ व प्रेम की बाग में लगे जामुन के दो पेड़ परमिट की बात कहकर काटकर उठा ले गया वही ठूठो को मिट्टी से पाटकर सबूत मिटाकर ठेकेदार लापता है।

वही वन विभाग भी इस मामले में चुप्पी साध मामले को दबाने में पड़ा है। इस संबंध में डीएफओ परवेज रुस्तम ने बताया पेड़ कटने की जानकारी नहीं है सूचना पर जांच कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *