नशामुक्त होली मिलन समारोह का आयोजन
रिपोर्ट टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली: तहसील क्षेत्र के नबीगंज में नशामुक्त होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम में लोगो को शपथ दिलाते हुए नशामुक्त गांव , नशामुक्त क्षेत्र व नशामुक्त जिला बनाने का वचन लिया।
रविवार को नबीगंज में आयोजित नशामुक्त होली मिलन समारोह में शामिल केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में गुटखा, शराब, सिगरेट जैसी नशीली चीजों का सेवन होता है वह घर हमेशा दुःख पीड़ा से भरा होता है।
नशे के कारण पूरे देश में लाखों की संख्या में प्रतिदिन हो रही मौतो को रोकने के लिए सभी को संकल्पित होना होगा जिसके लिए घर की महिलाओं को आगे आना होगा और अपने परिवार के सदस्यों को नशा न करने के लिए सुबह शाम टोकना पड़ेगा।
इससे कार्यक्रम में शामिल होने आए रहे केंद्रीय मंत्री का महराजगंज कस्बे में भाजपा नेता प्रभात साहू व पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने सैकड़ों समर्थकों व दर्जनों चारपहिया वाहन के काफिले के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में पहुचे केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर का कार्यक्रम के आयोजक बीरेन्द्र दीक्षित , नागेन्द्र दीक्षित , पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके अलावां वहां पर उपस्थित आल्हा गायकों ने भी आल्हा के माध्यम से नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनुराधा दीक्षित, बरहुआ प्रधान प्रतिनिधि जुगुन तिवारी, अजीत सिंह, पियूष साहू, धर्मेन्द्र वर्मा, मुरली प्रजापति, मनीष त्रिपाठी, परमेश्वर यादव, शिवसरन साहू सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
