चालक ने तहसील राजस्व को पहुंचाई हजारों की हानि
– बिना नीलामी प्रक्रिया के खुलवा दी तहसील की कैंटीन
– वर्ष 2022-23 में कैंटीन की 65 हजार में हुई नीलामी
बुलंदशहर : प्रशासन द्वारा लगातार राजस्व को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। जहां शिकारपुर तहसीलदार के चालक ने तहसील को हजारों रुपए की राजस्व हानि पहुंचाई है। जहां बिना नीलामी के ही कैंटीन को खुलवा दिया। शिकारपुर तहसील कार्यालय में इन दिनों चालक की उंगली पर नाच रहा है। वाहन चालक तहसीलदार के काफी नजदीक बताए जा रहा है। चालक का तहसील कार्यालय में भी अच्छा खासा हस्तक्षेप है। चालक का कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में तैनात वाहन चालक के हर रोज नए कारनामे सामने आ रहे हैं। यहां एसडीएम से लेकर तहसीलदार लगातार अपनी तहसील के राजस्व बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में तहसील के वाहन चालक ने तहसील को हजारों रुपए की राजस्व हानि पहुंचा दी है। बता दें, शिकारपुर तहसील में आने वाले किसानों को जलपान के लिए एक कैंटीन बनाई गई है। जिसकी हर साल नीलामी होती है, नीलामी का राजस्व तहसील के कोष में जमा होता है, वर्ष 2021-22 तक चालक ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए स्थानीय व्यक्ति को बिना नीलामी के ही उठा दिए। जहां पर बिना नीलामी के करीब 8 से 9 माह कैंटीन चली है, जिससे तहसील के राजस्व में हजारों रुपए की हानि हुई है।