जिलाधिकारी ने कोविड-19 बूस्टर डोज की गई बैठक
रायबरेली 21 जुलाई 2022 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि 18 से ऊपर के बच्चे व व्यक्ति जिनका 6 महीने या 26 हफ्ते कोविड-19 टीकाकरण किया गया है वह बूस्टर डोस लगवा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि 19 लाख का लक्ष्य के सापेक्ष 58000 कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान तैयार कर बूस्टर डोज लगाई जाए। प्रतिदिन 29000 बूस्टर डोज लगाई जानी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।