स्कूल के छात्र-छात्राओं को बांटे बैग
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
- मासिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
छतारी : मंगलवार को स्कूल में आयोजित मासिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्कूल बैगों का वितरण किया गया। स्कूल बैग मिलने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।
छतारी के समसपुर मार्ग गांव चौढेंरा स्थित नीरा कॉन्वेंट स्कूल में बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रबंधक रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को बैग बांटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि छात्र-छात्रा मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।
स्कूल में आयोजित मासिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार के रूप में बैगों वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राहुल शर्मा मंजिरी वार्ष्णेय, आरिन, अन्य, अनिका, कुनाल शर्मा, प्रेमपाल सिंह, वीरपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।