raebareli news

जमुरावां कंपोजिट विद्यालय में ग्रामीणो व अध्यापकों में हुआ विवाद

टी.पी यादव /महराजगंज रायबरेली। जमुरावां कंपोजिट विद्यालय में ग्रामीणो व अध्यापकों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीते शनिवार को जांच करने विद्यालय पहुंची जांच टीम के सामने ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। वहीं रविवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर साथी शिक्षक पर साजिश रचने व गांव के एक ग्रामीण के विरुद्ध गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।गौरतलब है कि बीते दिनों जमुरावां कंपोजिट विद्यालय में तैनात अनुदेशक ज्ञानेंद्र पर छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीएसए सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।जिसकी जांच सलोन तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी को मिली थी। शनिवार को जांच करने विद्यालय पहुंची तहसीलदार के सामने ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। और रविवार को शांति भंग की आशंका जताते हुए दोनों पक्षों को एसडीएम न्यायालय भेज दिया।

रविवार को कोतवाली पहुंची विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर साथी शिक्षक प्रदीप चौरसिया पर साजिश रचने व ग्रामीण अमित त्रिपाठी पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने तहरीर दी है।मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *