एसजेएस की पहचान है अनुशासन : रमेश बहादुर सिंह
- नए सत्र में भी एसजेएस फहरायेगा सफलता का परचम : डॉक्टर बीना तिवारी
- एसजेएस में वार्षिक परीक्षाफल समारोह आयोजित
रिपोर्ट – अंगद राही
रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक परीक्षाफल समारोह का आयोजन किया गया।सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह और स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ बीना तिवारी ने सभी रैंक होल्डर्स को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव (प्रशासन) अग्रज सिंह और एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव (वित्त) श्री अनुज सिंह संयुक्त प्रबंधक श्रीमती अनुश्री सिंह और प्रियंका सिंह उपस्थित रहे।
आयोजित समारोह में अपने संबोधन में चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि अनुशासन एसजेएस की पहचान है। आप सभी अभिभावकों ने विद्यालय पर जो भरोसा जताया है उस भरोसे को विद्यालय कायम रखेगा।उन्होंने कहा नया सत्र तपस्या का वर्ष है हम सबको कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि स्कूल के बच्चे अनुशासन में रहकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ बीना तिवारी ने आए हुए सभी अभिभावकों को और सभी रैंक होल्डर्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस साल कड़ी मेहनत के दम पर एसजेएस के बच्चे एक बार फिर सफलता का परचम लहराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग से हुई। इसके बाद शिक्षिका नीलम गुप्ता ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक नुसरत खान और श्वेता ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गीत से अभिभावकों का दिल जीत दिया।
जानकारी देते हुए एसजेएस स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि नर्सरी विंग में श्रीशा चौहान, रक्षिता शर्मा, रिशु शर्मा, समृद्धि श्रीवास्तव, प्राइमरी विंग में सानिध्य शर्मा, अर्जित राय आयुषी त्रिवेदी, अन्वी शुक्ला, पार्थ सिंह, सिद्धार्थ सिंह चौहान ,ओवैस खान, अर्णव पांडे, वैष्णवी, शौर्य प्रताप सिंह कार्तिक गुप्ता, अथर्व दीप सिंह, नंदिका सिंह, अदम्य कुमार सिंह और वर्णिका सिंह ने पहली रैंक हासिल की। जूनियर विंग में आराध्य अमर, रिद्धि श्रीवास्तव, वैष्णवी जायसवाल, आदिति त्रिपाठी,जान्हवी द्विवेदी, अहसास सक्सेना, अन्यतम कृष्णा ,अगम्य , भव्या आलोक श्रीवास्तव, इशिका वर्मा, देवांश विक्रम सिंह और सुदर्शन गुप्ता ने पहली रैंक हासिल की।
सीनियर विंग में कशिश सिंह, अग्रिमा श्रीवास्तव, हर्षित शुक्ला, हर्षवर्धन सिंह यादव, आयुष कृष्णा, परनीत कौर आस्था सिंह, आदर्श द्विवेदी, ऋषभ वर्मा, जमन अबरार सिद्दीकी और खुशी यादव ने पहली रैंक हासिल की।
कार्यक्रम का संचालन ज़िया कौसर और विक्रम सिंह में किया।