सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित

  • सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु बैठक का आयोजन

मुन्ना सिंह/बाराबंकीः सरकार की विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के अन्तर्गत गांव-गांव नल से जल, विद्युत तथा अन्य कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से हर्षोल्लास का वातावरण विकसित हुआ है। ग्राम पंचायत स्तर पर रहने वाले लोगों के बीच वर्तमान में ऐसी कौन सी चीज है जो पहले नहीं थी, इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता है। यह बातें केन्द्रीय संयुक्त सचिव कृषि श्रीमती योगिता राना ने कहीं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य की प्रशंसा की जानी ही चाहिए।

केन्द्रीय संयुक्त सचिव कृषि आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में इस सम्बन्ध में ‘संवाद’ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, विशेष सचिव कृषि उत्तर प्रदेश श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा बर्डवाल सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रगतिशील किसान, कृषि सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। ग्रामीण संवाद को सम्बोधित करते हुए श्रीमती योगिता राना ने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अभी भी कुछ कमी सी रह जाती प्रतीत होती है, योजनाओं का पूर्णरूपेण लाभ प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस बात पर हर्ष और उल्लास भी मनाया जाना चाहिए कि पिछले आठ नौ वर्षो में कितने ऐसे कार्य हो गये जो पहले नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि इन प्रशंसनीय कार्यो की सराहना की जानी चाहिए, इसके आयोजन किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीणों के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़े।

श्रीमती योगिता राना ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दिव्यांगो का चयन, पशुपालक प्रोत्साहन योजना, आयुष्मान कार्ड, महिला कल्याण आदि विषयों पर गांव-गांव में आयोजन किए जाने चाहिए ताकि जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उनके सामाजिक स्तर पर में आये बदलाव को अन्य लोग महसूस कर सकें, गांव में माहौल बने तथा अगली बार शेष लोग भी इन योजनाओं को प्राप्त करने के प्रति और सजग एवं जागरूक हो जाएं।

श्रीमती योगिता राना ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लोक कल्याणी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा उनका फीडबैक लेने के लिए एक ग्रामीण संवाद यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 60 दिवसीय एक लम्बी यात्रा होगी। इस रथ के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल, संवाद सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही विभागों से अन्य गतिविधियां आयोजित करायी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *