अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
Raebareli: आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद रायबरेली के विभिन्न अनुभागों में कार्यरत नियमित, आउटसोर्सिंग, सफाई कर्मचारियों ने अपने तीन माह का वेतन भुगतान ना मिलने को लेकर द्वितीय पाली 02बजे से नगर/शहर सफाई कार्य को बहिष्कृत कर नगर स्वास्थ विभाग परिसर में किया धरना प्रदर्शन।
नगर पालिका के समस्त नियमित, आउटसोर्सिंग, सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की उदाशीनता के चलते हम लोगो का तीन माह का वेतन ना मिलने से हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर हैं, यहां तक हमारे बच्चो की स्कूलों की फीस समय से ना जमा होने की वजह से शिक्षा से बाधित हों रहें हैं।
जिसका समय से वेतन भुगतान दिलाने को लेकर हम लोगो ने कई बार जिला अधिकारी व नगर पालिका परिषद के उच्चाधिकारी से मिल कर कई बार मांग किया किन्तु अभी तक हम लोगो का तीन माह का वेतन नही मिल पाया है। जिसको लेकर आज दिनांक 16जनवरी 2023 को हम समस्त नियमित/आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी गणों ने वेतन से संबंधित अपना 12 सूत्री मांगों को लेकर द्वितीय पाली कार्यो को बहिष्कृत कर जब तक भुगतान नहीं तब तक काम नहीं करने का धरना प्रदर्शन कर का ऐलान किया।
अन्त में अखिल भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी सदस्यों ने जल्द वेतन इत्यादि का भुगतान कराने को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र जहानाबाद चौंकी इंचार्ज को सौंपा।
धरना प्रदर्शन में दिनेश वाल्मीकि, संजय मौर्या, शिवशंकर वाल्मीकि, अंजनी कुमार, सोनू वाल्मीकि, आशीष पाल, अरविन्द चौबे, मनोज सिंह, जेपी वर्मा, घनश्याम , संजय , विनोद राज, शेखर,सिकंदर, सूरज, विमला देवी, रानी, मालती देवी, आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।