सांस्कृतिक विधाओं को समेटे विकास क्षेत्र खीरों का पाहो गांव

खीरों ,(रायबरेली) जहां एक ओर आधुनिकता की दौड़ में पुरानी संस्कृतिया खेलकूद, बिलुप्त होती जा रही हैं।वहीं दूसरी ओर रायबरेली के विकास क्षेत्र खीरों का पाहो गांव उन्हीं संस्कृतियों को समेटे हुए। प्रति वर्ष की भांति नाग पंचमी के दिन होने वाले अखाड़ा कूद, कुश्ती तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गैर जनपदों से भी आए हुए मेधावी बच्चों एवं बच्चियों ने प्रतिभाग किया।

लंबी कूद में जनपद सुल्तानपुर के मो रहवर ने 25 फिट दस इंच छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया।वहीं द्वितीय विजेता प्रदीप कुशवाहा ने 25फिट एक इंच की लंबी कूद लगाई। तथा तृतीय स्थान आदित्य सिंह ने 24फिट ग्यारह इंच छलांग लगाकर हासिल किया। प्रथम पुरस्कार 21000रुपए,शील्ड तथा द्वितीय पुरुस्कार 15000/ तृतीय पुरस्कार दस हजार पाने वाले विजेताओं को अधिवक्ता कनक सिंह प्रधान पाहो, धुन्नर सिंह भदोरिया, पूर्व प्रधान गुलरिहा बलबीर सिंह, धुन्नी सिंह , विनोद सिंह राठौर, सुशील बाजपेई ,प्रवीण सिंह ,ने देकर विजेताओं के उज्जवल भविष्य की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि आयोजन पिछले कई दशकों से हो रहा है। लेकिन लगभग 10 वर्षों से इस प्रतियोगिता का स्वरूप काफी बृहद हो गया है।

क्षेत्रीय एवं जिला प्रतिभागियों के साथ-साथ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के युवा नागपंचमी को पाहो गांव में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचते हैं। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक बहादुर सिंह एवं उनके भाई विनोद सिंह तथा प्रमोद सिंह पिछले कई वर्षों से इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा संभाले हुए हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही बच्चियों में प्रथम पुरस्कार पाने वाली उषा, वहीं द्वितीय आंचल तथा तृतीय पुरस्कार अमिता ने प्राप्त किया। वही महिला कुश्ती में रोशनी ने प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी तथा रचना दूसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं ने देश की सेवा करने का वचन लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता कनक सिंह, पूर्व प्रधान सिब्बू सिंह राठौर, राम सिंह ने फीता काट कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *