किसानों के मुसीबत का सबब बन रहे निराश्रित गौवंश
सैकड़ों की तादाद में खेतों और सड़कों पर झुंड में दिख रहे निराश्रित गौवंश
नसीराबाद रायबरेली : निराश्रित आवारा गौवंशों को गौशाला भेजने को लेकर भले ही संबंधित जिम्मेदारों का दिशा निर्देश दे रखा है। लेकिन सैकड़ो की तादात में घूम रहे निराश्रित छुट्टा आवारा गोवंशों से किसान खासे परेशान हैं। हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसान जहां सारी रात जाग कर फसलों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं रोड पर घूमने वाले आवारा पशु खतरे का सबब बने हुए हैं। डीह और छतोह क्षेत्र के बिरनांवा,चतुरपुर,राजापुर आदि गांवों के किसान गिड्डू सिंह,अनिल सिह शिवबहादुर,राजेश ने बताया कि गोवंशो के कारण रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इससे फसल को क्षति हो रही है और जान को भी खतरा बना रहता है। तमाम किसानों समेत अनेक लोगों ने बताया कि इस समय आवारा गोवंश से फसल की सुरक्षा करना आसान काम नहीं है। रात को गर्मी और बारिश से बेपरवाह किसान जब अपनी खेत की रखवाली कर रहे होते हैं तो आवारा जानवर झुंड के रूप में टूट पड़ते हैं और पलक झपकते ही फसल को चट कर जाते हैं। हैरत की बात तो यह है कि अगर कोई किसान गोवंश को खदेड़ने का प्रयास करता है तो वह एकजुट होकर हमलावर हो जाते हैं।इसी क्रम में सड़को का सफर भी जानलेवा बना दिया है। रात को जब वाहन अपनी गति से गंतव्य की ओर जा रहे होते हैं तो रोड पर भ्रमण करते पशु वाहन के आगे आकर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से छुट्टा गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

खबर वही जो सच हो










