Description of Shri Krishna's pastimes in Bhagwat Katha Gyan Yagya, Rukmini Krishna's wedding, audience danced vigorously.

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्री कृष्ण के लीलाओं का वर्णन, रुक्मिणी कृष्ण का विवाह जमकर नाचे श्रोता

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के गोतौना गाँव मे रणवीर प्रताप सिंह “मुन्ना” के आवास पर चल रहै श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिवस पर व्रन्दावन से पधारे कथा व्यास पं.मुरली मनोहर शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया। कथा को विस्तार देते हुए शास्त्त्री जी ने कहा बालकृष्ण ने माता यशोदा से चन्द्रमा को लेने की हठ कर ली “मैया मै तो चन्द्र खिलौना लैहौं” भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र का वर्णन सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये भागवत कथा में वृंदावन से पधारे कथा व्यास मुरली मनोहर शास्त्री ने श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया साथ ही कृष्ण रुक्मणी का विवाह हुआ कृष्ण रुक्मणी के विवाह में आये हुए ग्रामीण जमकर झूमे महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और कृष्ण रुक्मणी को शादी में आये हुए ग्रमीणों ने रुक्मिणी कृष्ण को शादी के बाद उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ दिया किसी ने साड़ी तो किसी बर्तन तो किसी नगद उपहार दिया,उपहार देने वालो का तातां लगा रहा मुरली मनोहर शास्त्री ने अपनी वाणी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया
मुख्य यजमान रणवीर प्रताप सिंह ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुऐ सभी का आभार व्यक्त किया !
कथा मे शिवा मिश्रा, दीपक सिंह “रांभी”, एम पी सिंह, अंबिकेश सिंह, अनिल तिवारी, पवन सिंह मुन्ना ,बब्बू सिंह, मोहित सिंह , वीर बहादुर सिंह,दीपक सिंह, सूर्यांश सिंह, श्यामू तिवारी, दुखहरण सिंह,अंकित सोनी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *