उप मुख्यमंत्री ने सुरियावां में एमएनसीयू वार्ड का किया लोकार्पण
रिपोर्ट उपेंद्र शर्मा
- मां के साथ नवजात शिशु को मिलेगा उपचार
- डीएम गौरांग राठी की पहल पर जनपद में हुआ एमएनसीयू का निर्माण
भदोही, 9 फरवरी 2023। जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर जनपद में 8 मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे जिला हॉस्पिटल के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ये सुविधा प्रदान की जाएगी ।एमएनसीयू वार्ड निर्माण में कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) का वैज्ञानिक एंव तकनीकी सहयोग लिया गया है।
सीईएल द्वारा एमएनसीयू वार्ड संचालन के लिए स्टाफ नर्स को ट्रेंड किया गया है। नव निर्माण एमएनसीयू वार्ड में कम वजन के नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी देते हुए बेहतर तरीके से उपचार किया जाएगा। बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा जनपद के सुरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने एमएनसीयू वार्ड का लोकार्पण किया व इस पहल की सराहना भी की ।
एमएनसीयू वार्ड के निर्माण को लेकर निर्माण संस्था सीईएल की टीम के साथ बैठक हो चुकी है। जल्द ही जिला अस्पताल सहित 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर एमएनसीयू वार्ड का निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद लोकार्पण होगा और यह सुविधा मां और शिशुओं की देखभाल के लिए समर्पित कर दी जाएगी.।