बांदा-बहराइच राज्यमार्ग को चौड़ा करने एवं नेशनल हाइवे में परिवर्तित करने की मांग
पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री को लिखा पत्र
शिवगढ़,रायबरेली : पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने मोदी सरकार के सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर क्षेत्र के बांदा – बहराइच राजमार्ग को रायबरेली जिले के लालगंज से बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तक चौड़ा करने की मांग की है।
पूर्व एमएलसी ने पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि यह राजमार्ग मुम्बई से बांदा होते हुए रायबरेली,बाराबंकी ,बहराइच से होकर नेपाल बॉर्डर तक जाता है। जिसके चलते ऐसे भारी वाहन जिन्हें राजधानी लखनऊ से होकर नहीं जाना होता है वे इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। लालगंज से हैदरगढ़ तक हाईवे सकरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल के गाल में समां जाते हैं। बांदा – बहराइच स्टेट हाईवे है इस नाते प्रदेश सरकार इसे चौड़ा करने में असमर्थ दिखती है। पूर्व एमएलसी ने बादा-बहराइच राजमार्ग को लालगंज से हैदरगढ़ तक चौड़ा कराने के साथ ही इसे नेशनल हाइवे में परिवर्तित करने की मांग की है। यह राज्यमार्ग क्रमशः लखनऊ- अयोध्या, लखनऊ- सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग, लखनऊ – प्रयागराज नेशनल हाईवे को क्रॉस करता हुआ निकला है।
इस राज्य मार्ग से करबई एवं हमीरपुर खदान से निर्माण सामग्री ढुलाई की जाती है जिसमें प्रमुख रूप से रायबरेली, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती,अयोध्या, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, गोंडा आदि जिले शामिल हैं। इसी मार्ग से पर्यटन विभाग में हेरिटेज सम्पत्ति के रूप में सूचीबद्ध प्रसिद्ध महेश विलास पैलेस का आगमन है जहां अक्सर धारावाहिकों, वेबसीरीजों, भोजपुरी एवं बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। श्री सिंह ने मांग की है कि यातायात घनत्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने की नितान्त आवश्यकता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी