विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग

बछरावां। परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक परेशान हैं। ब्लॉक के कई विद्यालय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है जिससे बच्चों को पैदल चलकर स्कूल तक जाना पड़ेगा।जिस कारण विद्यार्थियों के बीमार पड़ने का डर है। शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने और एक जुलाई से विद्यालय खोलने की मांग की है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री एवम बछरावां विकास क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पंखे के नीचे भी बैठना मुश्किल है। पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। ऐसे में विद्यालय खोलने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 16 जून से विद्यालयों का संचालन न्याय संगत नहीं है।

संघ के सरंक्षक शशिलेश कुमार का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में 30 जून तक अवकाश बढ़ाया जाना चाहिए। 16 से 30 जून तक भीषण गर्मी हो रहीं है और लू चल रहीं है, विद्यार्थियों के लिए यह घातक है। वर्तमान में बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं है।इन सभी समस्यायों के दृष्टिगत या तो विद्यालय बंद किये जायें या फिर विद्यालयों के संचालन का समय बदला जाएं।

संघ के कोषाध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि भीषण गर्मी में सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आज मंगलवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 45डिग्री सेल्सियस रहा, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सहज रहने की आवश्यकता है।शासन को स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार अवश्य करना चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *