निलंबित भाजपा प्रवक्ता की रक्षा करेगी दिल्ली पुलिस… इस मामले में दर्ज की एफआईआर
मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने आगामी 6 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली है। तो वहीं, निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नूपुर शर्मा को पिछले सप्ताह मिली धमकी के बाद एफआईआर दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
नुपूर शर्मा ने बीते दिनों को दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी थी और कहा था कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं। कृपया संज्ञान लें। इसके जवाब में पुलिस ने कहा था कि कार्रवाई होगी। कहा जा रहा है कि पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान की वजह से ही नुपूर शर्मा को धमकियां मिली हैं।
इस बयान के बाद मचे घमासान के बाद बीजेपी ने नुपूर शर्मा और भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया। वहीं, भाजपा ने अपनी एक प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती।
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से पैदा हुए विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी करके सफाई दी कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी धर्म, समुदाय या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।