सपा नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, जांच के लिए एटा जाएगा प्रतिनिधिमंडल
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में हाल ही में हुई सभी घटनाओं से जुड़े पीड़ित परिवारों से उनका दर्द साझा करने व मामले की जानकारी के लिये समाजवादी पार्टी अपने नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को भेजेगी। जिसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल 16 मई को एटा जाएगा।
आपको बता दें कि जिला एटा में पूर्व विधायक रामेश्वर सिह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव एटा के पुलिस प्रशाशन द्वारा किया गया उत्पीड़न और गांव नागला जवाहिर थाना मिरची में 8 मई ग्रामिणों और पुलिस में हुई वाद-विवाद पर पुलिस द्वारा कौशलेंद्र यादव के घर पर पुलिस ने तोड़फोड़ की इस दोनों मामलों को लेकर प्रतिनिधिमंडल जांच कर रिपोर्ट देगी।
पुलिस द्वारा रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले सपा नेता ने कौशलेंद्र यादव ने इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। इसमें घर की हालत दिखाते हुए बताया कि पुलिस ने उसके घर में तोड़फोड़ की और घरवालों को परेशान किया।