Deepotsav festival celebrated with pomp in Saraswati Shishu Mandir Shivgarh

सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव पर्व

रंगोली प्रतियोगिता में भैया बहनों ने दिखाई प्रतिभा

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में दीपोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। दीपोत्सव पर्व एवं रंगोली प्रतियोगिता विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें भैया बहनों ने टीम कैप्टन अर्थ अवस्थी, काव्या, उर्वशी, साक्षी पाण्डेय, साधना, शगुन शुक्ला, प्रियांशी, नंदिनी मौर्या, हार्दिक, महिमा, सोहनी, सृजल, सुरभि अवस्थी के नेतृत्व में आकर्षक एवं प्रेरणादायक रंगोलिया बनाकर उन पर मिट्टी के दिए जलाकर प्रकाश पर्व का संदेश दिया। भैया बहनों द्वारा बनाई गई रंगोलिया का निर्णायक मण्डल ने मूल्यांकन कर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित धर्म रक्षा जिला संयोजक रामजी जायसवाल, शिवगढ़ खण्ड सह संयोजक अंगद राही, प्रधानाचार्य शिवपाल यादव द्वारा भैया बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भानु यादव, शैलेंद्र, अंकित वर्मा, महादेव, आलोक वर्मा,आचार्या बहन किरन त्रिवेदी, अपूर्वा त्रिपाठी, आकांक्षा शुक्ला, किरनपाल, मांशी, विभा सिंह, सिद्धि सिंह अर्चना आदि लोगों ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य शिवपाल यादव ने भैया बहनों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या वापस लौटने की खुशी में मनाया जाता है, दीपावली का पर्व अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश का संदेश देता है, उन्होंने कहा कि लिए संकल्प ले अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा है एक दीप जलाएं। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक हरिशंकर पाण्डेय ने सभी से अपील करते हुए कहाकि एक दीपक भारत माता के वीर शहीद सपूतों के नाम अवश्य जलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *