ढोला डूटने से गूढा़-ओसाह सम्पर्क मार्ग में हुआ गहरा गड्ढा
ग्रामीणों ने की क्षतिग्रस्त ढोले की मरम्मत कराके गड्ढे को भराने की मांग
शिवगढ़,रायबरेली। पीडब्लूडी विभाग द्वारा निर्मित क्षेत्र के गूढ़ा – ओसाह सम्पर्क मार्ग पर स्थित भौसी चौराहे के पास जल निकास के लिए रोड़ में पड़ा ढोला टूटने से रोड में गहरा गड्ढ़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त ढोले को दुरुस्त कराने के साथ ही रोड़ में हुए गड्डे को भराने की मांग की है। मोहम्मद इस्लाम, अजय गुप्ता, मेवालाल मंसाराम लोधी, राम सुमिरन राजपूत, सुनील कुमार, सुशील कुमार आदि ग्रामीणों बताया कि 2 दिन पहले ढोला टूटने से रोड़ में आर पार का गहरा गड्ढा हो गया है।
प्रधान प्रतिनिधि अरुण रावत ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग बांदा-बहराइच राज्य मार्ग से सीधे हैदरगढ़- महराजगंज सम्पर्क मार्ग से जुड़ा होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं का आवागमन होने के साथ ही 24 सों घंटे राहगीरों का आगमन रहता है।
यदि तत्काल प्रभाव से ढोले की मरम्मत करके गड्ढे को नहीं भरा गया तो राहगीर हादसे का शिकार हो सकते हैं। इस बाबत जब पीडब्लूडी विभाग के जेई आलोक चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ढोले के टूटने की जानकारी नहीं थी तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था करके गड्ढे को भराया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी