दामोदर खेड़ा में सजा दुर्गा पण्डाल बना श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र

  • संगीतमयी श्रीराम कथा सुनने के लिए प्रतिदिन उमड़ता है आस्था का सैलाब

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के दामोदर खेड़ा वार्ड में सजा मां भगवती का पण्डाल श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। जहां सुबह शाम पूजा आरती एवं श्रीराम कथा के समय समूचे वार्ड के श्रद्धालु इकट्ठा होकर बड़े ही श्रद्धाभाव से माता रानी की पूजा आरती करते नजर हैं। गौरतलब हो कि नव दुर्गा समिति दामोदर खेड़ा द्वारा समिति के अध्यक्ष रामदेव रावत के नेतृत्व मां भगवती का भव्य दरबार सजाया गया है। जिसमें नवरात्रि के पहले दिन से ही शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक संगीतमयी श्रीराम कथा सत्संग ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाचक अयोध्या के बाबा नरसिंह दास (मधुरेश जी) महराज द्वारा अपनी अमृतमयी वाडी से भगवान श्रीराम की कथा सुनाई जा रही है, कथा के तीसरे दिन नरसिंह दास जी महराज द्वारा शिव विवाह की कथा सुनाई गई। जिन्होंने ने शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहाकि भगवान शिवजी के गण देव,दानव,मानव,भूत, प्रेत,पिसाच सभी शिव बारात में शामिल थे।

बारात में शामिल भूत प्रेतों के किसी की मुंह नहीं था तो कोई लंगड़ा, कोई काना था,किसी के हाथ नही थे। दूसरी सुन्दर आभूषण धारण किए मां पार्वती जी थी। शिव बारात का ऐसा अद्भुत नजारा था। जिसका बखान करना मुश्किल है, शिव बारात कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। समिति के अध्यक्ष रामदेव रावत ने बताया कि 24 अक्टूबर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप रायबरेली के मशहूर गायक माता रानी के गीतों से श्रद्धालुओं को जगराता करायेंगे।

जागरण में भव्य आकर्षित झांकियां निकाली जाएंगी। इस मौके पर नवदुर्गा समिति के सदस्य राजकुमार पासी, धर्मराज, बबलू, रोहित रावत ,हरिश्चंद्र, बृजेश,कमलेश, राजू, दिलीप कुमार,सुरेश कुमार,मुकेश,रवि,आशीष, अनिल कुमार,अरुण कुमार,पिन्टू,बसन्त,अंकित,अमरजीत,अखिलेश,बबलू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *