- किसान चौपाल में किसानों प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए किया गया प्रेरित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के मठ मजरे दहिगवां में कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला आयोजित की गई। जिसमें राजकीय कृषि बीज भण्डार शिवगढ़ के प्रभारी शिवशंकर वर्मा ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसान भाइयों की पीएम किसान सम्मान निधि रुक गई है। वे घबरायें नहीं संबंधित अभिलेखों के साथ राजकीय बीज भण्डार में आकर जांच कर ले। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि रुकने का मुख्य कारण लैंड सीड़िग अथवा ई केवाईसी हो सकता है। हमारे कर्मचारी गांव – गांव जाकर किसान साथियों की फेशियल ई केवाईसी कर रहे हैं जिनसे फेशियल ईकेवाईसी करा लें। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को रवि की फसल में खेत की तैयारी एवं उन्नतशील बीजों की जानकारी दी। फसल सुरक्षा को लेकर धान की फसल में लगने वाले कण्डुवा रोग की रोकथाम के उपाय बताएं। किसान चौपाल में किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि जैविक एवं प्राकृतिक खेती करके किसान साथी खेती में आने वाली लागत को काम कर सकते हैं,उन्होंने कहाकि किसान साथी एक देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र से 30 एकड़ तक प्राकृतिक खेती कर सकते हैं। इस मौके पर राम प्रकाश, रमेश कुमार,रामफल, शिवकान्त, रामप्रसाद, राम प्रकाश गिरि आदि किसान उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी