तालाब में जहर डालने से मृत हुई मछलियां
डलमऊ : तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी बुध्ली लाल पुत्र शीतल दिन तालाब बीती रात अज्ञात लोगों ने जहरीला पदार्थ डाल दिया जिससे लगभग मछलियों के 5 हजार बच्चे मर गए प्रातकाल होने पर जब उक्त व्यक्ति अपने तालाब पर पहुंचा तो वह दंग रह गया तालाब में मृत अवस्था में मछलियां उतराती नजर आ रही थी, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है परंतु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है, मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम आसाराम वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसके नाम आवंटित तालाब पर बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ डाल दिया गया है, जिससे से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की मछलियां मृत हो गई है, एसडीएम ने मामले की जांच क्षेत्रीय लेखपाल को सौंपी है।
