फंदे से लटकता मिला युवक का शव ! परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट अंगद राही
Raebareli: थाना क्षेत्र के कसना गांव में साल के फंदे से 35 वर्षीय युवक का शव कमरे में लटकता मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की रात करीब 11बजे मृतक मंसाराम रावत निवासी कसना जो अपने पुराने घर में नहीं था पत्नी जब उठी तो पत्नी ने पति मंसाराम को ढूंढना शुरू किया ढूंढते- ढूंढते पत्नी व परिजन मंसाराम के नये प्रधानमंत्री आवास में पहुंचे तो देखा की मंसाराम अन्दर से दरवाजा की कुण्डी बन्द करके साल के सहारे लोहे के छल्ले से लटक रहा था। बगल में कच्चे दरवाजे को हटाकर परिजन अन्दर गए और परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची डायल 112 ने साल से लटक रहे मंसाराम को नीचे उतारा तो उनका शरीर गर्म था आनन-फानन में डायल 112 ने मंसाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मंसाराम को मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह 8 बजे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों द्वारा कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के परिजन व उनकी भाभी श्यामकली का आरोप है कि कुछ दिन पहले परिवार में ही मृतक मंसाराम और शिवजीत से बकरी बांधने को लेकर बातचीत हुई थी जिस पर प्रधान पति कृष्ण कांत शुक्ला ने समझौता कराया था।
कसना प्रधान पति दाऊवा ऊर्फ कृष्ण कांत शुक्ला ने बताया कि 10 दिन पहले शिवजीत और मंसाराम से खडंजे पर बकरी बांधने को लेकर कहासुनी हुई थी जिसका समझौता करा दिया गया था। किस कारण से मंसाराम ने आत्महत्या की है। यह नहीं बता सकते हैं।











