पीपल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव ! मचा कोहराम
- ग्रामीण लगा रहे तरह-तरह के कयास
- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोडर मजरे दहिगवां की घटना
- शाम को दूसरे की मोटरसाइकिल लेकर निकला था युवक सुबह पेड़ से लटकता मिला शव
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत कोडर मजरे दहिगवां के जंगल के पास स्थित पीपल के पेंड़ में रेशम की रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटकता मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए कोडर के जंगल में पहुंचे तो देखा कि चितई खेड़ा मजरे दहिगवां निवासी लवकुश का शव रेशम की रस्सी से पीपल के पेड में लटक रहा था। करीब 50 मीटर की दूरी पर बाइक खड़ी थी। बाइक के पास शराब की एक बोतल व 2 गिलास भी पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लवकुश के परिजनों को दी देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे।
कुछ लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि इतने मोटे पेड़ पर कैसे चढ़कर लवकुश फांसी लगा सकता है। तो कुछ लोग कह रहे थे कि लवकुश शराब का आदी था जिसको लेकर भाई ने शराब पीने से मना करते हुए डांट लगाई थी। हो सकता है भाई की डांट से क्षुब्ध होकर लवकुश ने आत्महत्या कर ली हो। लवकुश के पैर जमीन में छू रहे थे जिसके चलते ग्रामीण तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही हैं।
मृतक लवकुश के पिता फूलचंद ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं दो बेटों की शादी हो गई थी लवकुश सबसे छोटा था। सोमवार की देर शाम लवकुश पड़ोस के गुड्डू की बाइक लेकर शिवगढ़ गया था। रात 10 बजे तक जब वापस नहीं लौटा तो हम लोगों ने खोजना शुरू किया। लेकिन कहीं पता नहीं चला सुबह लोगों ने जानकारी दी की कोडर के जंगल में तुम्हारे बेटे का शव पेंड़ में लटक रहा है।
बेटे ने ऐसा क्यों किया यह मुझे नहीं मालूम। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा। मौके पर युवक का मोबाइल फोन मिला है जिसके आधार पर जांच की जा रही है इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी