सर्पदंश से 3 वर्षीय मासूम की मौत

  • शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बसन्तपुर सकतपुर गांव की घटना

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत बसन्तपुर सकतपुर गांव के रहने वाले मासूम की सर्प दंश से मौत हो गई। जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सायंकाल बसन्तपुर सकतपुर में गंगासागर का 3 वर्षीय मासूम बेटा आयुष कुमार घर के बाहर खेल रहा था, तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया।

जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मासूम आयुष कुमार को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से मां राजवती, पिता गंगासागर का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि गर्मी और बारिश में अधिकतर सर्पदंश के मामले आते हैं।

बारिश के दिनों में बिलों में जल भराव होने से सर्प एवं जहरीले जीव जन्तु बाहर निकल आते हैं। जिनसे हमेशा खतरा बना रहता है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है गर्मी और बारिश के दिनों में बच्चों को जहरीले जीव जन्तुओं से बचाने के लिए खेलते समय उन पर नजर बनाकर रखें बच्चों को अकेले ना खेलने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *