रायपुर नेरुवा में चलाया गया दस्तक अभियान
6 सदस्सीय टीम ने निरीक्षणकर देखी जमीनी हकीकत
शिवगढ़,रायबरेली। संचारी दस्तक अभियान अन्तर्गत क्षेत्र के रायपुर नेरुवा में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ विभाग, जलनिगम आदि विभागों द्वारा घर-घर दस्तक अभियान चलाया गया तथा ग्राम प्रधान रतीपाल रावत,ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली वर्मा के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर नालियों, झाडियों की सफाई की गई एवं मच्छर के लारवा मारने के लिए टेमू फास का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही पेयजल वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा व शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डा.प्रेमशरन,स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव,एआरओ योगेश प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत मोहित सिंह,एडीओ एजी दिलीप सोनी सहित 6 सदस्सीय टीम ने जिसका धरातलीय निरीक्षणकर दस्तक अभियान की जमीनी हकीकत देखी। खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि दस्तक अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ, निर्मल, प्रदूषण मुक्त, क्षय रोग मुक्त बनाना है। सीएचसी अधीक्षक डा.प्रेमशरन ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, पानी न ठहरने दें, यदि पुराने टायर,खुले डिब्बे आदि छत अथवा घर आंगन में कहीं पड़े हैं तो उन्हें हटा दें क्योंकि इनमें पानी जमा होने से मच्छर की लार्वा पनपने एवं संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बारिश में देशी नल का पानी न पिए यदि पेयजल का अन्य कोई साधन नही है तो पानी उबालकर पिए।
स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग अभियान चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांव-गांव घर-घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित बच्चों,वयस्कों तथा कुष्ठरोग,टीवी से पीड़ित रोगियों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट देंगी। इस मौके पशुचिकित्साधिकारी इन्द्रजीत वर्मा,ग्राम पंचायत सचिव मनोज शर्मा,पूर्व प्रधान रामरानी रावत, विजय रावत हरिप्रसाद, सफाई कर्मचारी संतोष कुमार आदि लोगों मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी