साइबर कैफे संचालक ने युवक पर लगाया 500-500 की नकली नोटे देने का आरोप

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित साइबर कैफे शिवगढ में 10 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराने आए युवक पर कैफे संचालक ने नकली नोट देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 11 बजकर 30 मीनट पर शिवगढ़ कस्बे में साइबर कैफे पर तीन लोग पहुंचे जिसमें से एक युवक ने कहाकि मेरे खाते में 10000 रुपये ट्रांसफर कर दीजिए। आरोप है कि साइबर कैफे के संचालक मोहम्मद अजमत ने रुपये लिए और रुपये ट्रांसफर करने से पहले नोटे को चेक किया तो एक ही सीरियल की 500 की नोटे निकली।


नकली नोट का नाम सुनते ही उसमें से दो लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। साइबर कैफे मालिक मोहम्मद अजमत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले युवक प्रेमशंकर निवासी गुमावा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर रही है। इस बारे में जब थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज से बात की गई तो उन्होने कहाकि नोट असली है या नकली यह हम नहीं बता सकते। इसकी जांच की जा रही है जांच होने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। जबकि साइबर कैफे का संचालक मोहम्मद अजमत का कहना है यह नोट नकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *