सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है छात्र-छात्राओं की प्रतिभा : निम्मी शुक्ला
- कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खास में चहक कार्यक्रम सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खास में चहक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक और कक्षा 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उपस्थित एआरपी अजय सिंह पटेल, चन्द्रप्रकाश वर्मा, नीलिमा कुंवर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एम. निम्मी शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। प्रधानाध्यापिका एम निम्मी शुक्ला ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
इस मौके पर अनीता श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव ,योगेश वर्मा, रुबीना, सविता देवी, रामसमुझ, लवकेश कुमार निर्मल,मोहम्मद शकील, सारिका सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










