मुंशीगंज शहीद स्मारक के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रायबरेली 15 अगस्त 2022: आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अन्तर्गत संस्कृति विभाग की ओर से 11 से 15 अगस्त तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पंचम आयोजन मुंशीगंज शहीद स्थल पर उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित में आयोजित किया गया।
संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका मोहिनी द्विवेदी द्वारा द्वारा ‘‘ए मेरे वतन के लोगो’’, ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’’ देश भक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व अन्य लोगों का मंत्रमुग्ध करते हुए लोगो के अंदर देश-भक्ति की भावना को जागृत किया।