इटरसिटी एक्सप्रेस से टकराया गाय का बच्चा दस मिनट खड़ी रही ट्रेन
रिपोर्ट दीपक पाण्डेय औरैया
औरैया: दिल्ली हावड़ा रूट पर लखनऊ से आगरा कैंट जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से गाय का बच्चा टकरा गया। घटना से यात्रियों के बीच ट्रेन रुकने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद एक्सप्रेस को पश्चिमी केबिन के पास करीब दस मिनट तक खड़ी रही।इस बीच रेलवे कर्मियों ने इंजन में फंसे मांस के टुकड़ों को हटाकर ट्रेन आगरा की ओर रवाना किया।
इटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी अप ट्रैक पर आ रही थी कि अचानक एक गाय का बच्चा इंजन से टकरा कर उसी में फंस गया जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे मांस के टुकड़ों का हटाया और तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हो सकी।
इस दौरान करीब दस मिनट तक ट्रेन पश्चिमी केबिन के पास ही खड़ी रही। ट्रेन के अचानक आउटर पर रुक जाने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच किसी घटना को लेकर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर यात्री शांत हुए और शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर ट्रेन को आगरा की ओर रवाना किया गया।इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया गाय का बच्चा अचानक ट्रैक पर आ जाने से इंटरसिटी एक्सप्रेस दस मिनट खड़ी रही।