Cooperative week celebrated with the resolution of developed India

विकसित भारत संकल्प के साथ मना सहकारिता सप्ताह

कानपुर । सहकार भारती कानपुर महानगर द्वारा अखिलभारतीय सहकारिता सप्ताह आयोजन किया गया
सहकारिता को जन आंदोलन बनाने के संकल्प व स्वालम्बी बन विकसित भारत का निर्माण करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मुख्यातिथि अरविन्द दुबे प्रदेश महामंत्री रहे।
सहकार भारती कानपुर महानगर द्वारा विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका” थीम के तहत 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। प्रदेश महामंत्री अरविन्द दुबे ने कहा कि सहकारी समिति का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता और आपसी मदद के लिए उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर सामान और सेवाएँ प्रदान करना है, जिसका उद्देश्य उन्हें उत्पादकता, बचत, निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले समुदाय को समान बनाना है। वेतन भोगी क्रेडिट कोअरेटिव सोसाइटी सह प्रमुख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुकम पाल सिंह
ने अपने भाषण में कुछ सफल कार्यों और विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्रेडिट कोअपरेटिव सोसायटी के कार्य और उपयोगिता पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह सेंगर, संचालन चंद्र प्रकश अग्निहोत्री महानगर मंत्री द्वारा किया गया कार्यक्रम व्यवस्थाप एवं संयोजक धर्मेन्द्र शुक्ला रहे इस मौके पर प्रमुख रूप से रुकम पाल सिंह, दिनेश कटिया,, दिपेन्द्र सिंह सेंगर, चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, धर्मेन्द्र शुक्ला, गीता त्रिपाठी अमित कृष्ण तिवारी तृप्ति अग्निहोत्री, सुमन गुप्ता, मीनू चौरसिया, अंजू यादव, सतेंद्र कुमार सिंह, रामपाल सिंह, पवन कुमार शुक्ला, विवेक कुमार द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, अमित दीक्षित समेत तमाम लोग उस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *