अघोषित विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अंगद राही/शिवगढ़ (रायबरेली) अघोषित विद्युत कटौती नासूर बन गई है। दो दिन से ऐसी कटौती हो रही कि दिन में न सुकून मिल रहा है और न रात में सही से नींद आ रही है। दिनभर पसीने व चिड़चिड़ेपन में गुजर रहा है। जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने ब्लॉक के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए कहाकि विद्युत कटौती नहीं रुकी तो आंदोलन करेंगे।
विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में सात फीडर जिससे करीब 47 गांवों व नगर पंचायत को बिजली आपूर्ति होती है। दो दिन से व्यवस्था चरमरा गई है। रविवार की रात 10.30 बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद देररात करीब 12 बजे आई, फिर पूरी रात आती जाती रही। लोग छत पर टहलकर किसी तरह रात गुजारते रहे। सोमवार को भी यही हाल रहा।
कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने शिवगढ़ ब्लॉक गेट के सामने इकट्ठे होकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विद्युत कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता विजय कुमार, रामचरन, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिनों से बिजली कब आ रही, कब जा रही पता नहीं चल रहा है।
मुश्किल से 6 से 7 घंटे ही बिजली आपूर्ति आ रही है। बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली न होने से पानी की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पा रही है। एसडीओ प्रमोद वर्मा ने बताया की ऊपर से ही कटौती हो रही है। जितनी बिजली मिल रही है उतनी जनता को दी जा रही है।