समझौते के बाद शुरू हुआ बाउंड्रीवॉल का निर्माण
रिपोर्ट अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ रजबहा के किनारे खाली जमीन का मामला एक सप्ताह बाद फिर से तूल पकड़ता नजर आया। चौथी बार जाकर समझौते के बाद बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
शुक्रवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ आकाश यादव की अगुवाई में जेसीबी के साथ क्षेत्र के भवनीगढ़ पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने शिवगढ़ रजबहा के पास खाली पड़ी जमीन में बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर ग्रामीण सुखराम चौरसिया, चंद्रकला, नियाज बानो आदि लोगों ने विरोध जताया लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हांकन करने के बाद बाउंड्री वाल बनाए जाने को लेकर खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। एसडीओ आकाश यादव ने बताया कि ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के बीच समझौता हो गया है बीच में रास्ता देने के बाद बाउंड्रीवॉल का कार्य शुरू हो गया है अब किसी तरह का विवाद नही है।