मंत्रोच्चारण के साथ की गई बनवारीश्वर महादेव व शनिदेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
- शोभायात्रा में झांकियां,भूत पिशाच,ऊंट घोड़े बने रहे आकर्षण का केंद्र
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित बनवारी दास बाबा की पावन तपोस्थली परिसर से भव्य शोभायात्रा निकालकर कुटी परिसर में बने मन्दिरों में बनवारीश्वर महादेव की शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीती 15 जनवारी से बाबा की कुटी परिसर में शास्त्रीय विधान के अनुरुप नवग्रह समिधा से सज्जित यज्ञ मण्डप में यज्ञ चल रही थी,जिसमें देवी देवताओं के नाम आहूतियां डालकर उन्हे आमंत्रित किया जा रहा था।
बुधवार को यज्ञ के समापन पर कुटी परिसर से बनवारीश्वर महादेव व शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकालकर ढेकवा,पहाड़पुर,शिवगढ़, दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़ चौराहा,शिवली,मनउखेड़ा,पिपरी,पूरे पाण्डेय होते हुए बाबा कुटी में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले श्री कुडवाबीर बाबा,श्री बरखण्डीनाथ महादेव, रामजानकी मन्दिर शिवगढ़, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मन्दिर आदि विभिन्न मन्दिरों में पूजा आरती की गई।
शोभायात्रा में सजी गणेश भोलेनाथ-पार्वती, राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता, बजरंगबली,भूत,पिसाचों, अवगढ़ों की झांकियां एवं ऊंट,घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा के समापन पर मंत्रोचारण के साथ शिवलिंग एवं शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहणकर मनोकामनाऐं मांगी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पिपरी प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, पुजारी कालिका प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया है।
इस मौके पर कुंवर रानी श्रद्धा सिंह,पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी, राज दीक्षित हरियाणा वाले, राकेश त्रिवेदी, अतुल पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, कृष्णकांत शुक्ला, पंकज मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, काशी यादव, अशोक कुमार, राजबहादुर सिंह,शत्रोहन पाण्डेय,रिंकू सिंह,विजय सिंह राठौर,श्रवण पाण्डेय,मोहन त्रिवेदी, शिवमोहन सिंह,विजय अवस्थी, आदि लोग उपस्थित रहे।