कांग्रेस नेता व प्रदेश सचिव अतुल ने बृक्षारोपण कर कर राहुल गांधी को भारी मतों से जिताने के लिए लोगो का प्रकट किया
श्री डेस्क / रायबरेली : कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के बहेरिया,नरेंद्रपुर,मनसुखमऊ,बिजलामऊ,गंज बड़ेरवा,संतपुर,कुटिया चौराहा, ब्रजनगर,सुरसना आदि गांव में चौपाल, नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर जननायक राहुल गांधी जी की ऐतिहासिक जीत के लिए सबको बधाई व शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद दिया व जन समस्याएं सुनी और पौधरोपण किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने राहुल गांधी जी को भारी मतों से जो विजई बनाया है,आज रायबरेली की आवाज,देश की आवाज राहुल गांधी के रूप में लोकसभा में गूंज रही है|गांव,गरीब,नौजवान,किसान,झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की चिंता हम सबके लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि हम सब को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए और इन पौधों का रखरखाव अपने बच्चों की तरह करना चाहिए।इस बार जिस तरह की गर्मी पड़ी है इसका सिर्फ एक उपाय है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं।श्री सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी|ज्यादातर लोगों की समस्या छुट्टा जानवरों एवं बिजली को लेकर रही।लोगों ने बताया कि बिजली विभाग मनमानी तरीके से बिजली का बिल वसूल रही है। जानवर हमारी फसलों को नष्ट कर रहा है इसको कोई देखने सुनने वाला नहीं है। वृद्धा और विधवा पेंशन नहीं मिल रही है। श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,बड़ी दुखद बात है कि आज किसानों की समस्याओं से किसी को लेना-देना नहीं है।क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के कारण जनता परेशान है|सड़क,बिजली,पानी के लिए ऊंचाहार की जनता तरस रही है।श्री सिंह ने बताया कि लोकप्रिय सांसद श्री राहुल गांधी जी बहुत जल्दी आप सबसे मिलने आने वाले हैं।इसके बाद श्री सिंह ने जुड़ावन सिंह का पुरवा में राजू लोधी के 18 वर्षीय पुत्र शुभम की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु की सूचना पर घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।पीड़ित परिवार ने बताया की हमारे ही परिवार के लोगों पर पुलिस ने सड़क जाम के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है इस पर श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर मुकदमा खत्म कराया जाएगा और यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है की जिसके घर का बच्चा खत्म हुआ उसी के परिवार पर मुकदमा लिखा जाना निंदनीय है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव कांग्रेस अजय सिंह,वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह,जिला सचिव अनिरुद्ध दीक्षित,अजमेर सिंह,विनोद बाजपेई,राजेश सिंह,दीनू सिंह,मेवालाल साहू,राहुल सिंह,आशीष बाजपेई,रवि सिंह,अनुराग गुप्ता,राजन सिंह,भारत निर्मल,गुड्डू बृजवासी,धर्मराज लोधी,पप्पू यादव,काली संकर यादव,मोहम्मद ताहिर,इंद्र प्रकाश शुक्ला, नन्हे प्रसाद,सुनील कुमार, दुर्गा प्रसाद सरोज,रामखेलावन पाल,कल्लू बनवारी, सुनील कुमार,जयकरण यादव,निरंजन प्रसाद,रमेश यादव,गुड्डू अवस्थी,सावित्री देवी,प्रेमा देवी,शांति देवी,रविशंकर सविता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।