सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का समापन
रिपोर्ट- मुन्ना सिंह
बाराबकी : सुबेहा क्षेत्र के अन्तर्गत भटगवा गांव स्थित पारस नाथ महादेव परिसर मे चल रही सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का समापन सातवे दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राअभिषेक हवन पूजा किया ।कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो भक्तगणो ने पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया ।
गौरतलब हो की समस्त ग्रामीण जन के सहयोग से पारस नाथ मंदिर परिसर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जिसमे कथा वाचक बलवन्त महराज द्वारा सुदामा चारित्र व परिक्षित मोछ जैसी कथा सुनाकर भक्तो को भक्तिलीन मे सराबोर कर दिया ।
कथा के समापन के बाद विधिवत हवन पूजन और भगवान भोलेनाथ का रूद्र अभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू सिंह ,एडवोकेट सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व कोटेदार मोहम्मद सफीक ,पूर्व प्रधान केसवराम, द्वारिका , अमरनाथ मिस्रा ,पत्रकार इद्रीश सहित हजारो लोगो ने पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया।