वायु प्रदूषण से कम हो रही छात्र-छात्राओं की एकाग्र क्षमता : डॉ. प्रेमशरन
वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रभाव बुरा असर : एआरओ
शिवगढ़,रायबरेली। नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में शुद्ध वायु पर आधारित जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी का आयोजन शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन की अध्यक्षता में किया गया।
सीएचसी शिवगढ़ में तैनात सहायक शोध अधिकारी (एआरओ) योगेश प्रताप सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहाकि वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
वायु प्रदूषण से लोगों को दिल के दौरे पड़ रहे हैं, इससे कोरोनरी धमनी रोग, दिल के वॉल्व में ब्लॉकेज इत्यादि हो सकता है। वायु प्रदूषण से लोग हृदय रोग व फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं, उन्होने बताया कि जब लोग सांस लेते हैं तो उनके शरीर में प्रदूषित हवा जाती है जिससे फेफड़े खराब हो जाते हैं।
वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, 5 वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है। महिलाओ को बेबी कंसीव होने में समस्या होती है, ग्लोबल वार्मिंग, अम्लीय वर्षा होने के साथ ही कृषि योग्य भूमि का क्षरण हो रहा है, जीव जन्तु विलुप्त हो रहे हैं, भवनों का क्षरण हो रहा है।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण से बचाव के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा और दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना होगा। इससे बचाव के लिए धुंआ रहित ईंधन का प्रयोग करें, पटाखे, कूड़ा, सूखी पत्तियां बिल्कुल ना जलाएं।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डा.प्रेम शरन ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण से ओजोन परत को खतरा पहुंच रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वायु प्रदूषण से कई गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें दिल की बीमारियां स्ट्रोक फेफड़ों का कैंसर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और तीव्र श्वसन संक्रमण प्रमुख हैं।
सिर दर्द होने के साथ ही छात्र-छात्राओं एकाग्र क्षमता कम होती जा रही है, जिस प्रकार से तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, उप निरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल, दीवान भरत सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी