सलोन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित।
वर्षों से रास्ते के लिए भटक रही वृद्ध महिला को तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी ने दिलाया रास्ता।
लापरवाह कर्मचारियो के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई – तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी।
आलोक मिश्रा सलोन : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सलोन तहसील में किया गया जिसमें अधिक गर्मी व हीट वेव के कारण फरियादियों की संख्या में कमी देखी गई और इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाद तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस बार फरियादियों में असमंजस देखने को मिला बहुत से फरियादियों ने बताया कि इस बार लोगों को नहीं पता था कि संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा जबकि संपूर्ण समाधान दिवस में सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित देखे गए । संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमे 88 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें2 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया ।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम प्रशासन, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार , क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के साथ समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। फिलहाल इस तहसील दिवस की सबसे बड़ी खासियत सलोन तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी की देखने को मिली 25 किलोमीटर से आई एक वृद्ध महिला की समस्या को सुनकर कानूनगो को फटकार लगाई और चार दिन के अंदर वृद्ध महिला की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। सलोंन की तेजतर्रार तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी पहले से ही अपनी कार्य शैली के लिएजानी जाती हैं, जब से प्रज्ञा द्विवेदी ने तहसील की कमान संभाली है तब से क्षेत्र में लोगों को भूमि संबंधी समस्याओं का सामना बहुत ही कम करना पड़ रहा है। हालांकि समाधान दिवस में आए उच्च अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जनता की समस्या का समाधान कर रिपोर्ट प्रेषित करें।