अधर में अटकी जल जीवन मिशन
अधर में अटकी जल जीवन मिश
योजना,जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी।
पाइपलाइन के लिए खोद दी सड़कें, अब ग्रामीण हो रहे परेशान।
नसीराबाद रायबरेली : केंद्र सरकार ने ग्रामीणों के लिए हर घर शुद्ध जल मुहैया कराने के मकसद से जल जीवन मिशन के योजना शुरू की थी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों का निर्माण शुरू हुआ, जिससे पाइपलाइन की मदद से हर घर तक पानी पहुंच सके। लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक उलट है। ज्यादातर पंचायतों में टंकियों का निर्माण कार्य अधूरा है। दरअसल छतोह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों जल जीवन मिशन का एक वर्ष से कार्य शुरू होने के बावजूद भी ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया नही नही सका।वहीं धरातल पर योजना की लापरवाही का आलम यह है कि सड़को के किनारे जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे खोद कर उनको उसी हालत में छोड़ दिया गया है।जिससे लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहें है।तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस अनियमितता पर चुपपी साध रखी है।
पाइपलाइन के लिए खोद दी सड़क
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन बिछाने के लिए गांव में बनी सीसी रोड को भी ठेकेदार ने खोद दिया है। जिससे ग्रामीणों के लिए आवाजाही की परेशानी जो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण हो रहा था। गांव में पाइपलाइन के लिए सड़कें खोदकर पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया।
6 महीने से पानी की टंकी का काम शुरू नहीं हुआ। जिससे सड़क खुदी हुई है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण व स्कूली बच्चे खुदी सड़क कर गिरकर चोटहिल हो रहें है।

खबर वही जो सच हो