नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम में सीएनजी बाइक फ्रीडम की हुई लांचिंग
बजाज ने मार्केट में उतारी आकर्षक सीएनजी बाइक
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के लाही बार्डर गुमावां स्थित बजाज नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम में बजाज की सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी की लॉन्चिंग होने से ग्राहकों में खुशी के लहर दौड़ गई है। फ्रीडम की लांचिग के मौके पर जहाँ 2 सीएनजी बाइकों की बुकिंग हुई वहीं पल्सर, प्लेटिना सहित 7 अन्य बाइकों की बिक्री हुई। नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम के प्रबंधक सूरज सिंह ने सीएनजी बाइक फ्रीडम की विशेषताएं गिनाते हुए बताया कि दिखने में यह अन्य बाइकों की तरह बिल्कुल शानदार,लजवाब और आकर्षक है, दूसरी बात सीट के नीचे लगा सीएनजी सिलेंडर दिखाई नहीं देता, आकर्षक एलईडी हेडलाइट इंडिकेटर,डिस्क ब्रेक इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। पेट्रोल टैंक के ढक्कन के पास ही सीएनजी व पिट्रोल पड़ जाता है। बटन को ऊपर करने से सीएनजी और बटन को नीचे करने से पेट्रोल से बाइक चलेगी। सीएनजी सिलेंडर को काफी मजबूत बनाया गया है ताकी किसी प्रकार का खतरा न रहे। 2 लीटर पेट्रोल,2 लीटर सीएनजी में 340 किलोमीटर जायेगी। सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग हैदरगढ़ अध्यक्ष आलोक तिवारी ने की, वहीं टेस्ट ड्राइव एवं ग्राहकों को बाइक की चाबी गुमावां पुलिस चौकी श्रवण कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान की गई। इसके साथ ही नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम के संरक्षक शेर बहादुर सिंह ने पत्रकारों एवं समाज के कर्णधारों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर टिंकू सिंह,अनुज अवस्थी,हर्षित,लवलेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी