शिवगढ़ थाने में बने पुलिस बैरक एवं विवेचना का सीएम योगी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना परिसर में करोड़ों की लागत से बने पुलिस बैरक एवं विवेचना कक्ष का सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किए जाने के साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेसी नेता केतार पासी व गुमावां पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा संयुक्त रुप से औपचारिक लोकार्पण किया गया। गौरतलब हो कि रायबरेली जनपद में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अप्रतिम वीर एवं महान सेनानायक अमर शहीद राणा बेनी माधव राव राम बक्श सिंह की 118 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं पुलिस विभाग के 144 भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
शिवगढ़ थाना परिसर में एलईडी लगाकर जिसका लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं कांग्रेसी नेता केतार पासी,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा शिवगढ़ थाना परिसर में बने 4 मंजिला पुलिस बैरक व विवेचना कक्ष का संयुक्त रुप से फीता काटकर औपचारिक लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक मायाराम, हेड कांस्टेबल कावेन्द्र सिंह, राजा सिंह, रमाशंकर प्रजापति सहित पुलिसकर्मी एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी