सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, खतरे से पहले ही अफसरों को किया आगाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य में बाढ़ नियंत्रण और जल संरक्षण की समस्या का समाधान निकालने के लिए अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर एएसडीएमए, एनडीआरएफएचक्यू और एसडीआरएफ (NDRF) की तीन इकाइयां काम कर रही हैं। इसी प्रकार प्रत्येक जिले में जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ या किसी अन्य आपदा की स्थिति में प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित जनशक्ति होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए जिले को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर होना चाहिए। इसी पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालात की तैयारी के लिए लखनऊ में जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत, नगर पालिका, वार्ड या मोहल्ले में पानी जमा नहीं होना चाहिए। हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। नालों, नालों आदि की समय से पूर्व सफाई करनी चाहिए। राज्य के कई जिलों में मानसून की पहली बारिश हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अधिकारियों ने संभावित स्थिति को देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *