सीएम योगी ने विपक्ष पर लगाया युवाओं को गुमराह करने का आरोप
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन और बवाल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है। योगी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए विपक्ष युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्हें गुमराह करके हिंसा के रास्ते में डाल रहा है।
आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को जानकारी देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की सराहना पूरी दुनिया कर रही है। लेकिन विपक्ष युवाओं को भटका रहा है।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का पूर्वांचल वाला हिस्सा काफी पिछड़ा है, इसके बावजूद यहां का युवा सेनाओं और अर्द्धसैनिक बलों में जाता आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से मात्र डेढ़ साल में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। 25 प्रतिशत के मुख्य सेना में जाने के बाद बाकी युवाओं को केंद्र के अन्य सैन्यबलों समेत राज्य पुलिस बलों में समायोजित किया जाएगा।