बच्चों ने रैली निकाल अमृत महोत्सव के लिए किया जागरुक
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आमजन सहित सभी देश वासी ज़ोर शोर से अपना योगदान देकर पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे है।क़स्बा हैदरगढ़ में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ की प्रधानाध्यापिक़ा आशा देवी द्वारा क़स्बे में बच्चों की रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का काम किया गया। बच्चों ने वन्दे मातरम् ,भारत माता की जय के उद्घोष के साथ झण्डा लहराते हुए, क़स्बावसियों को इस अमृत महोत्सव में देश भक्ति से ओत प्रोत होकर मनाए जाने की अपील की।
जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता द्वारा बताया की बच्चों की रैली से क़स्बा वसियों में जोश का संचार होगा और घर घर में झंडा लगाने से कश्मीर से कन्या कुमारी तक पूरा देश एक रूप में देश भक्ति में डूबा दिखायी देगा। इस मौक़े पर श्रवण शुक्ला,रुद्रकांत , विवेक कुमार गुप्ता, योगेन्द्र मिश्रा, राम दत्त अवस्थी, राम शंकर, सावना मिश्रा,हरिश्चंद्र, विवेक वर्मा, कुलवंत सिंह, सुनील श्रीवास्तव, प्रकाश, रमराज सिंह आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।