नौकरी के नाम पर 30 लोगों से सात लाख की ठगी
ऊंचाहार (रायबरेली)। मुंशीगंज स्थित एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने 30 लोगों से सात लाख रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं मिली तो एक पीड़ित ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की जगह समझौता करा दिया।
कस्बा निवासी एक जालसाज ने लोगों को एम्स में वार्ड ब्वॉय, सुपरवाइजर, गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, स्टोर कीपर, एंबुलेंस ड्राइवर पद पर भर्ती चालू होने की बात बताई। लोग उसके झांसे में आना शुरू हुए। एक-एक कर 30 लोगों से उसने सात लाख रुपये ले लिए। सभी को गेट पास व ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। इसके बाद जब सभी एम्स पहुंचे तो जालसाजी का पता चला।
भुक्तभोगियों ने धांधली करने वाले युवक पर दबाव बनाया तो उसने पैसा वापस करने की बात कही लेकिन पैसा वापस नहीं किया। मामले को लेकर डिहवा मजरे कंदरावां गांव निवासी दिनेश बहादुर सिंह व पुरवारा गांव के राघवेन्द्र सिंह ने शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है। वह बताते हैं कि जब मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय जालसाज को बुलाकर पैसा वापस करने की बात पर समझौता करा दिया।
आरोप है कि जालसाज ने पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। वह धमकी दे रहा है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया था। यदि दोबारा शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।