Chaitra Navratri Ke Upay: चैत्र नवरात्रि में करें यह टोटके जो बदल देंगे आपकी किस्मत
Chaitra Navratri Ke Upay: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है इस दौरान कर सकते हैं आप कुछ उपाय जो कि बदल सकते हैं आपकी किस्मत और इसे अजमा कर अपने घर परिवार की आर्थिक तंगी से पा सकते हैं छुटकारा और आपके घर में आ सकती है ढेरों खुशियां.
अगर आप सब सनातन धर्म की माने तो नवरात्रि पर्व का बहुत बड़ा महत्व होता है वैसे तो नवरात्रि वर्ष में 4 बार आती है लेकिन नवरात्रि मनाई दो ही बार जाती है जो कि है चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि जिस पर शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ जो शरद ऋतु में मनाया जाता और चैत्र नवरात्रि का शुभ आरंभ चैत्र माह में होता है इसे भक्त लोग अपने अपने घरों और मंदिरों में कलश स्थापना करके माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं.
अन्य पढ़े : आंख फड़कने का कारण और उपाय
इन 9 दिनों की विशेष मान्यता के साथ ही माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की विधि विधान के साथ ही माता रानी की कृपा दृष्टि अपने सभी भक्तों पर बनी रहती है और 9 दिनों में माता रानी के सामने कर सकते हैं यह टोटके आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टोटके:
हल्दी और कुमकुम से करें टोटके
नवरात्रि के पहले दिन पूजा करते समय आप माता रानी के सामने सवा रुपया रखें और उस पर हल्दी कुमकुम अक्षत रखें और गुलहड़ के फूल से पूजा करके धूप बत्ती जला और फिर लाल कपड़े में बांध और उसे अपने धन रखने वाले स्थान पर रखें इससे आपके घर में कभी धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी और आपका घर खुशियों से भर जाएगा।
रोली और कौड़ी से करें यह उपाय
पहले दिन पूजा करते समय आप माता रानी के सामने पांच कौड़ी धोकर माता रानी के सामने रखे और उसके ऊपर रोली से पांच टीका लगाए और फिर नवरात्रि समाप्त होने के दिन कौड़ियों को साफ पीले कपड़े में बांधकर अपनी अलमारी में या पर्स में रख ले जिससे कि आपको कभी पैसे की कोई कमी नहीं होगी।
लौंग के जोड़े से करें यह उपाय
जिस समय आप कपूर की आरती करती है उस समय थाली में 2 लौंग कपूर के साथ जलाएं और आरती करें जब आपका कपूर जल जाए तो उसमें से जो भी लौंग बची है उन्हें सुरक्षित माताजी के सामने रखे उसके बाद जब आप के 9 दिन पूरे हो जाए तो उन लौंग को लाल कपड़े में बांधकर अपने गले में पहन ले जिससे कि घर में ना तो कोई नकारात्मक सक्ति प्रवेश नहीं करती है और आपके घर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी हमेशा सही रहेगा और आपके घर हमेशा खुशियों से भरा रहेगा।
गुलहड़ के फूल से करें टोटके
पहले दिन जब माता रानी की पूजा करे तब गुड़हल के फूल माता रानी को समर्पित करें और जब आपका व्रत पूरा हो जाए तो उन्हें आप उठाकर नए लाल कपड़े में बांधकर अपने अलमारी में रख दें इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा इन टोटकों का प्रयोग करके इन्हें आजमाएं आपके घर पूरे साल कोई दिक्कत परेशानी नहीं रहेगी अगर आपको हमारी बताएं टोटके से फायदा हो तो हमें भी लिख कर बताइएगा।