पर्यटन स्थलो का नवनिर्माण एवं घाटों पर सीढ़ियों को बनवाए जाने को लेकर अध्यक्ष ने मंत्री को पत्र सौंपा
रिपोर्ट – मोहम्मद मेराज
डलमऊ रायबरेली: आधुनिक मंडी, घाटों का नव निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, पर्यटन स्थलो का नवनिर्माण एवं घाटों पर सीढ़ियों को बनवाए जाने को लेकर अध्यक्ष ने मंत्री को पत्र सौंपा है।
अपने दो दिवसीय दौरे के संभावित दौरे पर गंगा घाट आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने अपने लेटर पैड पर मां गंगा के पावन तट पर स्थित डलमऊ क्षेत्र में आधुनिक मंडी की स्थापना, नमामि गंगे योजना से महावीरन से तराई घाट तक घाटों का नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण कराए जाने, नगर पंचायत डलमऊ के विभिन्न पर्यटन स्थलों का नवनिर्माण, पर्यटन विभाग से करवाए जाने एवं सभी स्नान घाटों पर सीढ़ियों को बनवाए जाने को लेकर समस्या पत्र सौंपकर समस्या बताई है।
जिस पर केंद्रीय मंत्री ने नगर के विकास के लिए हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। अध्यक्ष गौड़ ने बताया कि कस्बे की समस्याओं को लेकर मंत्री को समस्या बताई गई है। मंत्री ने समस्याओं को जल्द जल्द से निराकरण कराए जाने की बात कही है।