रात के अधेरे में नहर की पटरी पर गरजती रही जेसीबी ! जिम्मेदार मौन
जेसीबी-ट्रैक्टर ट्रालियों से रात भर चला अवैध खनन
शिवगढ़,रायबरेली। बीती सोमवार की रात थाना क्षेत्र के सरबजीत खेड़ा मजरे भैरमपुर के पास रातभर जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन चलता रहा किन्तु पुलिस व सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों को गरजती जेसीबी की आवाज सुनाई नही दी।
ग्रमीणों ने रात में जेसीबी मशीन से नहर की पटरी पर हो रहे अवैध खनन की वीडियो बनाकर इण्टरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।
किन्तु जिम्मेदार अनजान बनने का राग अलाप पर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के बगैर नहर की पटरी पर बालू का अवैध खनन नही हो सका।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही ना की गई तो खनन विभाग व जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
सिंचाई विभाग के जेई पंकज पाण्डेय का कहना है कि नहर की पटरी पर अवैध खनन की जानकारी नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यही हाल नगर पंचायत शिवगढ़ का है जहां श्री बरखण्डीनाथ के समीप शिवगढ़ राजबहा की पटरी पर दिन-दहाड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन चलता रहा किन्तु जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
जिसका वीडियो इण्टरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अब देखना यह है कि मामले में विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जायेगी या सेटिंग-गेटिंग करके मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी