पीएम स्वानिधि योजना के तहत आज शिवगढ़ न.पं.में आयोजित किया जाएगा शिविर
- पटरी,रेड़ी दुकानदार ऋण के लिए, पात्र शहरी आवास के लिए कर सकते हैं आवेदन
शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत आज नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के भवानीगढ़ स्थित कार्यालय में शिविर आयोजित किया। जिसमें पटरी दुकानदार,ठेला,रेड़ी दुकानदार एवं सब्जी विक्रेता ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही पात्र व्यक्ति शहरी आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब हो कि नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के बछरावां रोड भवानीगढ़ स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत आज शुक्रवार को प्रातः 10 से शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की जानकारी देते हुए शिवगढ़ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि शिविर में विकास क्षेत्र शिवगढ़ की 43 सों ग्राम पंचायतों के पटरी दुकानदार जो सड़क के किनारे, अथवा बाजारों में अस्थाई रूप से दुकान लगाते हैं जिनके पास स्थाई कक्की दुकान नहीं है,गुमटी अथवा ठेला,रेड़ी लगाते हैं, साइकिल,साइकिल रिक्सा पर दुकान लगाकर गांव-गांव फेरी करते हैं, चाट एवं बताशे की दुकान लगाते हैं।
ऐसे दुकानदार शिविर में आकर 10,000 रुपए तक ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऋण बैंक के माध्यम से मिलेगा, ऋण प्राप्त करने के पश्चात लाभार्थी को ऋण अदायगी के लिए 900 प्रति माह बैंक में जमा करने होंगे। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के दायरे में आने वाले पात्र व्यक्ति शहरी आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। जांचोपरान्त पात्र व्यक्तियों का शहरी आवास सूची में नाम शामिल करके उन्हें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा ।
अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि चाहे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हो या प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना किसी भी योजना के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है, जो पात्र हैं उन्हें हर हाल में लाभ मिलना ही मिलना है, लिए किसी के झांसे में बिल्कुल ना आए। यदि कोई बात नहीं समझ में आ रही है तो नगर पंचायत के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










